पठानकोट जंक्शन और कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी,Alert पर सुरक्षा एजैंसियां

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 02:29 PM (IST)

पठनकोटः पठानकोट जंक्शन और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजैंसियों को  हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। रेलवे जी.आर.पी. पुलिस ने सुरक्षा कर्मचारियों को रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाने तथा यात्रियों को लवारिस वस्तुओं की सूचना तुरंत देने के लिए कहा है।

PunjabKesari

दरअसल सुरक्षा एजैंसियों को इनपुट मिले हैं कि आई.एस.आई.एस. द्वारा पठानकोट कैंट तथा सिटी रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर ने सुरक्षा कर्मचारियों को आदेश जारी कर अलर्ट पर रहने को कहा गया है। रेलवे पुलिस को आदेश दिया है कि कोई भी वाहन रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा न किया जाए। अगर कोई लवारिस वस्तु मिलती है तो तुरंत विभाग को इसकी जानकारी दी जाए। इसके साथ ही पठानकोट के साथ लगते रेलवे स्टेशनों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

PunjabKesari

2016 में  हुआ था पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला

आपको बता दें कि पठानकोट  एयरबेस पर 2016 में आतंकी हमला हो चुका है। आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद लगातार पठानकोट रेलवे स्टेशन को उड़ाने तथा आतंकी हमले की धमकियां मिलती रही हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News