घुबाया ने किया जनता के फैसले का स्वागत,EVM पर खड़े किए सवाल

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 03:39 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया):लोकसभा सीट फिरोजपुर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया ने जनता के फैसले का स्वागत किया है। वहीं उन्होंने ई.वी.एम. मशीनों पर भी सवाल खड़े किए हैं। घुबाया ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि परिणाम को वह स्वीकार करते हैं। जिस तरह पूरे लोकसभा हलके में वोटिंग का प्रतिशत रहा है, वह सवालों के घेरे में है।  पूरी गिनती के दौरान 54-37 प्रतिशत का अनुपात रहा है। इस दौरान कहीं यह अनुपात कम या अधिक नहीं हुआ है।

जलालाबाद हलके के कुछ ऐसे गांव जहां यदि एक एक वोटर से पूछ लिया जाए तो वह खड़े होकर उनके हक में भुगत सकते हैं, परंतु वहां भी विरोधी पार्टी को लीड दिलाई गई। उन्होंने खास कर टाहलीवाला गांव का नाम लेते कहा कि यह ऐसा गांव है जो किसी भी पक्ष से अकाली दल के हक में वोट नहीं डाल सकता।  पर इस गांव में विरोधी पार्टी के हक में डाली गई वोट भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि यदि आज भी इस गांव की वोट बैलेट पेपर पर करवाई जाए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।  आपको बता दें कि सुखबीर बादल ने घुबाया को हराकर बड़ी लीड प्राप्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News