आज से इस पवित्र स्थान पर मिलेगा कान्हा की नगरी का आनंद

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 12:23 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जालंधर (वीना) : श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में 60वें वार्षिक श्री हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन का आयोजन 25 अप्रैल से किया जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां मंदिर के प्रधान अमित चड्ढा की अध्यक्षता में पूरी कर ली गई। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के महासचिव राजन शर्मा ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई गई हैं तथा सभी को उनकी जिम्मेवारियां बखूबी निभाने की प्रेरणा अमित चड्ढा ने दी।

PunjabKesari Sri Chaitanya Gaudiya Mutt

उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को सायं 7.30 बजे श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के त्रिदण्डी स्वामी श्रीमद्भक्ति शोध जितेन्द्रीय जी महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरु होगा। आज त्रिदण्डी स्वामी श्रीमद्भक्ति मयूख भिक्षू जी महाराज, त्रिदण्डी स्वामी श्रीमद् भक्ति विचार विष्णु जी महाराज, त्रिदण्डी स्वामी श्रीमद्भक्ति प्रकाश तत्पर जी महाराज, त्रिदण्डी प्रसाद पर्वत जी महाराज, त्रिदण्डी स्वामी तपस्वी जी महाराज, श्री कान्त दास ब्रह्मचारी, दीन बंधू प्रभु, अमरिन्द्र ब्रह्मचारी, प्रवेश प्रभु, राम प्रभु, विष्णु प्रभु और ऋषि प्रभु जी महाराज मंदिर में पधार चुके हैं। मंदिर कमेटी की ओर से समस्त संत महात्माओं का स्वागत किया गया।

PunjabKesari Sri Chaitanya Gaudiya Mutt

शर्मा ने बताया कि समारोह में भाग लेने के लिए अनेक प्रभु भक्त पधार रहे हैं। संत समाज का स्वागत रेवती रमन गुप्ता, कुलदीप मेहता, केवल कृष्ण, नरिन्द्र गुप्ता, सन्नी दुआ, राजकुमार जिंदल, गगन अरोड़ा, अजय अग्रवाल, हेमंत थापर, चन्द्रमोहन राय, कपिल शर्मा, आकाश मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, रोहित घई, वैभव शर्मा, नरिन्द्र कालिया, असीम कृष्ण दास, विजय सगगड़ व अन्य ने आरती उतार कर किया।

शर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल का कार्यक्रम प्रात: 10 से 12:30 बजे और रात्रि 7.30 से 10 बजे तक चलेगा जबकि 27 अप्रैल को प्रात: 10 से 12.30 बजे तक हरि कथा एवं संकीर्तन के पश्चात सायं 4 बजे नगर संकीर्तन निकलेगा तथा 28 अप्रैल को प्रात: 7 से 9 बजे तक नित्यलीला प्रविष्ट ओम विष्णु पाद 108 श्री श्रीमद्भक्ति वल्लभ तीर्थ गोस्वामी जी महाराज का विरह उत्सव एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा तथा बाद में 10 से 1.30 बजे तक श्री हरिनाम संकीर्तन एवं हरि कथा होगी तथा अंत में रात्रि 7.30 से 10 बजे तक कार्यक्रम होगा।

PunjabKesari Sri Chaitanya Gaudiya Mutt

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News