रामलाल ठाकुर ने EC व DC बिलासपुर के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए क्या लगाए आरोप (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 05:03 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल ने बिलासपुर में निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश बिलासपुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश बिलासपुर भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के एजैंट के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिलासपुर में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अगर जल्द चुनाव अयोग ने उन्हें यहां से नहीं हटाया तो वह चुनाव प्रचार छोड़कर धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधीश बिलासपुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से संबंधित नादौन के रहने वाले हैं।

चीफ सैक्रेटरी ने प्रदेश सरकार के इशारे किया ये काम

प्रदेश सरकार के इशारे पर चीफ सैक्रेटरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश बिलासपुर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का लोकल होने के बावजूद भाजपा एजैंट के रूप में बिठाया है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है कि समाचार पत्रों के माध्यम से की कोई भी जिलाधीश या एस.डी.एम. जो स्थानीय होगा उसको बदला जाएगा लेकिन जिलाधीश बिलासपुर को क्यों नहीं बदला गया जबकि वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र नादौन के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि डी.सी. ऑफिस द्वारा भाजपा विचारधारा से जुड़े हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News