बढ़ रही पी.जी. की समस्या शहर के लिए खतरनाक, पार्षद ने ग्माडा को कार्रवाई के लिए कहा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 01:00 PM (IST)

मोहाली(राणा): शहर में पी.जी. की समस्या कोई नई नहीं है बल्कि इस पर अभी तक कोई भी विभाग काबू नहीं पा सका है। वहीं यह मामला एक बार फिर से गर्मा गया है। फेज-5 के काउंसलर अरूण शर्मा ने ग्माडा के मुख्य प्रशासक को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बढ़ रही पी.जी. की समस्या को आने वाले समय में शहर के लिए काफी खतरनाक बताया है। 

मगर अब देखना यह है कि ग्माडा इस मामले में क्या कदम उठाता है या फिर यह मामला फाईलों में ही दब कर रह जाएगा। शिकायत में कांउसलर ने कहा कि शहर में काफी लोग ऐसे हैं जो कोठी मालिक से कोठी किराये पर लेकर उसमें खुद रहने की बजाय उसे पी.जी. के तौर पर चलाने लग जाते हैं। वहीं ग्माडा को भेजी शिकायत में कहा गया कि अगर जल्द उनकी शिकायत पर कारवाई नहीं हुई तो उनकी ओर से शहर के अन्य कांउसलरों व लोगों सहित सघर्ष किया जाएगा।

शहर का माहौल हो रहा खराब, नई पीढ़ी पर पड़ रहा गलत असर 
फेज-5 के कौंसलर की ओर से ग्माडा के मुख्य प्रशासक को जो पत्र लिखा है उसमें सबसे ज्यादा जिकर उसने अपने एरिया का किया है, उसने कहा कि उसके आस-पास लोगों ने खुद भी और अपनी कोठियो किराये पर दी हुई है। जिनमें काफी मात्रा में पी.जी. रह रहे हैं। प्रत्येक कमरें में तीन या उससे अधिक युवकों को रखा जाता है, इसी तरह से पूरी कोठी में कुल युवकों की गिणती 26 के आस-पास पहुंच जाती है। 

कौंसलर ने कहा कि इनकी वजह से उनके मौहल्ले व शहर का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही इससे नई पीढी पर भी काफी गलत असर पड रहा है। उन्होंने कहा कि पी.जी. में कौन लोग है, कैसे लोग हैं। इससे किसी को कुछ मतलब नहीं होता, उनका क्या पीछे का रिकार्ड है कोई मतलब नहीं बस सिर्फ पैसा ही प्रधान बना हुआ है।

गैर-कानूनी तरीके से चल रहे पी.जी. हों बंद : काउंसलर
कांउसलर ने कहा कि सिर्फ उसके एरिया में 100 के आस-पास पीजी है, पूरे शहर में तो अनगिनत मात्रा में पीजी है, जिनपर न तो ग्माडा, प्रशासन व पुलिस विभाग कोई कारवाई नहीं करता। अगर इन विभागों की ओर से समय रहते कारवाई की जाती तो गैर कानूनी तरीके से चल रहें पीजी पर लगाम लगनी कबकि शुरू हो जाती। इनकी बढती तागाद को देखते हुए अब काउंसलर अरूण शर्मा ने ग्माडा के मुख्य प्रशासक से पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द शहर गैर काूननी तरीके से चल रहें पीजी का बंद करवाया जाएं।

करते हैं अश्लील हरकतें: शिकायत में बताया गया कि पी.जी. में रहने वाले युवक व युवतियां कोठियों के बीच में पड़े खाली प्लाटों में अश्लील हरकतें करते हैं। साथ ही फेज-5 में कुछ दिन पहले ही एक कोठी खाली पड़ी हुई थी जिसमें एक युवक व युवती अश्लील हरकतें करते हुए पकड़े गए थे। काउंसलर ने कहा कि इनकी वजह से उनके बच्चों पर बहुत गलत असर पडता है। 

जहां दिल करे, खड़े करते हैं वाहन
अरूण शर्मा ने बताया कि शहर में ज्यादातर झगडे का कारण पीजी ही बनते है, क्योकि जहां उनका दिल करता है वह वहां पर वाहन खडा कर देते है चाहे उनके खडे वाहन की वजह से अन्या वाहनों को रास्ता बंद हो जाएं। परंतु पीजी युवकों से कौन बोले की अपना वाहन साइड पर कर लो क्योकि वह हर समय लडने के लिए तैयार रहते है क्योकि उन्हे कोई देखने वाला नहीं है न उनका तो पूरा परिवार गांव में रहता है और ये यहां ऐश कर रहें है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News