टिकट कटने पर ललित नागर व उनके समर्थकों में भारी रोष

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 01:23 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद लोकसभा सीट से टिकट कटने पर ललित नागर व उनके समर्थकों में भारी निराशा का माहौल है। समर्थकों का कहना है कि वह ललित नागर के साथ हैं ना की किसी अन्य कांग्रेसी प्रत्याशी के साथ। वहीं ललित नागर का कहना है कि यह समय आने पर पता चलेगा कि उनकी टिकट किसी षड्यंत्र के तहत बदली गई है या किसी दबाव के चलते बदली गई है।

PunjabKesari, Heavy, Loksabha election, Nomination

विधायक ललित नागर ने कहा कि कांग्रेस के इस निर्णय से कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और कांग्रेस की सेवा की है इसलिए वे अब भी कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से उन्हें 13 अप्रैल को टिकट मिलने की घोषणा हुई थी। जिसके बाद से वह चुनावी माहौल बनाने के लिए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र घुम रहे हैं और लगभग विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यालय खोल दिए गए हैं तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में नामांकन से एक दिन पहने आलाकमान द्वारा उनका टिकट काट देने के चलते उनके समर्थकों में भारी रोष की स्थिति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static