ऑटो चालकों की मनमानी, लोगों की परेशानी

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 01:32 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): शहर में ऑटो चालकों की मनमानी चरम पर है। आप चाहे जहां से बैठिए और कहीं भी जाइए किराया उतना ही लगेगा जितना ऑटो चालक चाहेगा। यदि रात के समय आप एक जगह से दूसरे जगह जाते हैं तो ऑटो चालक यात्रियों की मजबूरी का पूरा लाभ उठाते हैं और किराए को लेकर बिना किसी मोलभाव के न्यूनतम दूरी का अधिकतम किराया वसूल रहे हैं। तकरीबन 25 हजार ऑटो चालक किसी भी तरह का  किराया-भाड़ा नियम न होने के कारण जमकर अघोषित लूट जारी किए हैं।

तीस हजार से अधिक कामर्शियल ऑटो व 25 हजार से ज्यादा कैब 24 घंटे सड़कों पर दौड़ते हैं। इन चालकों का अपना गुट व यूनियन इतना मजबूत है कि पुलिस के चलाए अभियान के बाद एकजुट हो जाते हैं और हालात ऐसे पैदा करते हैं कि पुलिस को अपने अभियान ठंडे बस्ते में डालने को मजबूर होना पड़ता है। कॉमर्शियल वाहनों के यूनियन और अलग-अलग गुट बने हैं और कानूनी कार्रवाई होते ही ये यूनियनें सक्रिय हो जाती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static