सरसों खरीद में देरी को लेकर कि सानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 11:55 AM (IST)

कनीना(विजय): जिले की भिन्न मंडियों में हैफेड की ओर से की जा रही सरसों की खरीद को लेकर उनका 40 फीसदी टारगेट पूरा होने पर शनिवार को सरसों की खरीद बंद कर दी गई। सरसों खरीद में हो रही देरी की जानकारी किसानों को लगने पर उन्होंने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार के प्रति विरोध जताया। करीब घंटे भर ताला बंद रहने पर पुलिस चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह तथा मार्कीट कमेटी सदस्य मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनकर सरसोंं की खरीद करवाने का आश्वासन दिया।

अधिकारियों से सम्पर्क करने के बाद मार्किट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार यादव ने बताया कि जिले की मंडियों से नैफेड की 40 फीसदी सरसों खरीद का टारगेट था जो 19 अप्रैल को 52 हजार एम.टी. सरसों की खरीद के साथ ही पूरा हो गया। 20 अप्रैल शनिवार को किसानों की ओर से आक्रोश जताने के बाद मंडी में पहुंचे पुलिस प्रशासन, मार्कीट कमेटी व हैफेड तथा खाद्य एवं आपूर्त के अधिकारियों की ओर से उज्जाधिकारियों को अवगत कराने पर संदेश मिला कि कनीना मंडी में अब सरसों की खरीद हैफेड की ओर से न होकर खाद्य एवं आपूर्त विभाग की ओर से की जाएगी।

सरसों के वाहन मंडी में प्रवेश करने के साथ ही किसान ताला खोलने पर राजी हो गए। शनिवार को कोका, मोहनपुर तथा रामबास के किसानों की सरसों खरीद की गई। खाद्य एवं आपूर्त विभाग की ओर से हैफेड के बारदाने में सरसों की खरीद शुरू की है। हैफेड के प्रबंधक सतेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 30 मार्च से 410 बैग सरसों के साथ खरीद शुरू हुई थी। उसके बाद 31 मार्च को 625 बैग, 2 अप्रैल को 2184 बैग, 3 को 14668 बैग, 4 को 15600 बैग, 5 को 11000 बैग, 6 को 21000 बैग, 8 को 24500, 9 को 1400, 10 को 21000, 11 को 12857 बैग, 12 अप्रैल को 14100 बैग, 13 को 13500 बैग, 15 को 10856 बैग, 16 को 8384 बैग, 17 को 1085 बेग, 18 को 15400 बैग तथा 19 अप्रैल को 10500 बैग सहित कुल 2.11 लाख बैग सरसों की खरीद की गई।

उन्होंने बताया कि खरीद गई सरसों में 2 लाख बैग का उठान करके स्टेट वेयर हाऊस गोदाम कनीना, इसराना व चंदपुरा रखी गई है। 72 घंटे में सरसों भुगतान के दावे फेल हो रहे हैं। किसानों को पिछले 7 दिन से बेची गई सरसों की अदायगी नहीं हुई है। किसान राजसिंह, अशोक कुमार, धर्मपाल सिंह, कर्णसिंह, राजबीर सिंह ने कहा कि बिना टोकन बिना रजिस्ट्रेशन के किसानों की सरसों खरीदी जाए। खाद्य एवं आपूॢत विभाग के कर्मी राहुल ने बताया कि उनकी ओर से शनिवार को सरसों की खरीद शुरू की गई है। किसानों को टोकन व गेट पास शीघ्रता से अलाट किए जा रहे हैं। इस मौके पर मार्कीट कमेटी के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश लिसानियां, हंसराज डागर, मोहन सिंह, कर्णसिंह कोका, भरपूर सिंह, कृष्ण सिंह, अशोक कुमार, सतपाल सिंह मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static