फसलों में हुए नुक्सान का सरकार दे मुआवजा: विद्रोही

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 01:59 PM (IST)

महेंद्रगढ(मोहन): स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने प्रदेश सरकार से मांग की कि असमय बरसात से हरियाणा में किसानों की फसलों को 3 तरह से हुए नुक्सान की भरपाई के लिए मुआवजा दे। विद्रोही ने कहा कि असमय बरसात से मंडियों में बेचने के लिए सरसों व गेहूं भीग गया जिसके कारण सरकारी खरीद एजैंसियां न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इन फ सलों को नहीं खरीदेगी और जब तक किसान अपनी सरसों व गेहूं की फसल को सुखाएगा, तब तक किसान को काफी नुक्सान हो चुका होगा।

सवाल उठता है कि मंडियों में किसानों के खुले में पड़े गेहूं व सरसों भीगकर खराब होने की जिम्मेदारी किसकी है।किसान तो सरकार की घोषणा अनुसार अपनी फ सल बेचने के लिए मंडियों में ले आया और यदि मंडियों में किसान की खुले में पड़ी फ सल को बरसात, आंधी, ओलो से बचाने की समुचित व्यवस्था नहीं है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की नहीं तो किसकी है। विद्रोही ने कहा कि इसी तरह खेतों में जो गेहूं की फ सल पड़ी थी, बरसात से वह भीगकर खराब हो गई।

वहीं जो गेहूं की फ सल कटने को तैयारी थी पर किसान कटाई नहीं कर पाया था, उसमें भारी नुक्सान हुआ है। इस तरह किसान को 3 तरफ नुक्सान हुआ है, जिसमें किसान की कोई गलती नहीं है। विद्रोही ने मांग की कि पूरे प्रदेश में मंडियों में बिक्री के लिए गई सरसों व गेहूं की फसल बरसात से भीगने से खराब हुई है, उस सारी फ सल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजैंंसियां बिना ना-नुकर के खरीदें। वहीं, खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फ सल व गेहूं की पककर तैयार खड़ी फसल का वर्षा से जो नुक्सान हुआ है, उसकी एक दिन में तत्काल विशेष गिरदावरी करवाकर फसल बर्बादी का पूरा मुआवजा किसान को दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static