करंट लगने से युवक की मौत, अंधविश्वास के चलते लोगों ने शव जमीन में गाड़ा

4/20/2019 1:22:43 PM

बड़नगर: जिले के ग्राम पीपली में शुक्रवार एक बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां आज के युग में भी लोग चमत्कार जैसी बातों पर विश्वास करते हैं। जहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई लेकिन गांववालों ने उसका संस्कार करने की बजाय उसे जमीन में गाड़ दिया और इस आस में बैठ गए कि वह जिंदा हो जाएगा।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय दीपक पिता जगदीश यादव इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रहा था। हनुमान जंयती का उत्सव मनाने वह अपने गांव पीपली में आया था। इस दौरान बवंडर उठा और 11 केवी विद्युत लाइन का तार उस पर गिर गया। परिजन उसे उठाकर बड़नगर के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

इसके बाद ग्रामीणों ने डॉक्टरों को पीएम नहीं करने दिया और शव को लेकर गांव आ गए। गांव पहुंचकर एक घटना का हवाला देकर चेहरा बाहर रखकर शेष हिस्से को जमीन में गाड़ दिया। उनका कहना था चार दशक पहले एक ग्रामीण की करंट से सांस रुक गई थी। तब जमीन में गाड़ने पर वह जिंदा हो गया था। शायद इसके साथ भी ऐसा ही हो। वहीं टीआई दिनेश प्रजापत इस मामले की जांच में जुट गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News