सिरमौर के दर्जनों परिवार करेंगे चुनावों का बहिष्कार, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 01:00 PM (IST)

सिरमौर(रोबिन) : झूठे वादों वाली राजनीति और क्षेत्र की अनदेखी राजनीतिज्ञों के लिए गले की फांस बन रही है। बता दें ग्रामीणों ने नेताओं के खिलाफ कवायत शुरू कर दी है वोटों के खातिर राजनीतिक पार्टियां लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर उन्हें किस तरह मूलभूत सुविधाओं से महरूम रख रही है, खनोटी गांव जागता उदहारण है। आजादी के सात दशकों बाद गांव में पीने का पानी नहीं पहुंचा है। हालात ऐसे है कि महिलाओं का पूरा जीवन घर मे पानी की पूर्ति करने में लग गया है रोज 3 से 4 किलोमीटर दूर खड्ड से पानी लाने को मजबूर है विकास के मायने क्या होते हैं खनोटी गांव के लोग नहीं जानते हैं।

विकासात्मक चुनावी वालों से भ्रष्टाचार की परिभाषा जरूर समझ गए हैं। पानी की आपूर्ति के लिए एक करोड़ से अधिक की लागत से बनी पेयजल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ग्रामीण पानी की समस्या से त्रस्त है परेशान ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया है कि इस बार किसी राजनीतिक दल के झांसे में नहीं आएंगे और किसी को वोट नहीं देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने हर मंच पर अपनी समस्या को उठाया है और हर बार उन्हें समाधान का आश्वासन मिलता है लेकिन न हालात सुधरे हैं न गांव में पीने का पानी पहुंचा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News