यहां ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठग पर्यटक बन होटल मालिकों को लगा रहे हजारों का चूना

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 11:11 AM (IST)

धर्मशाला : भले ही ऑनलाइन सिस्टम का चलन हर जगह तेजी से बढ़ा हो, लेकिन ठगी करने वालों ने भी लोगों को ठगने के नए-नए पैंतरे आजमाने शुरू कर दिए हैं। ऑनलाइन कमरे बुक करवाने के नाम पर ठगी का ऐसा मामला पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के होटल मालिकों के साथ घटित हुआ है। वर्तमान में पर्यटन सीजन के दौरान होटल मालिकों को पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग करवाना भारी पड़ रहा है। उधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि मैक्लोडगंज के होटल कारोबारियों को ठग पर्यटक बनकर कमरे बुक करवाने के लिए फोन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैक्लोडगंज के एक होटल मालिक को ठग ने पर्यटक बनकर फोन किया कि उसे उसके होटल में ठहरने के लिए कमरे बुक करवाने हैं और वह केवल ऑनलाइन पेमैंट ही कर सकता है।

इस पर होटल कारोबारी ने तुरंत हां कर ऑनलाइन पेमैंट करने के लिए बोल दिया। ठग ने होटल मालिक से गूगल पे डाऊनलोड करने को कहा जिस पर होटल मालिक ने गूगल पे डाऊनलोड कर अपना बैंक अकाऊंट लिंक कर दिया। मालिक द्वारा लिंक किए गए बैंक अकाऊंट के बाद उन्हें संदेश आया कि आपके खाते से पैसे कट हो चुके हैं। जब उक्त होटल मालिक ने ठग से उसका नाम जानने की कोशिश की तो उसने अपना नंबर बंद कर दिया। मालिक ने दोबारा उस नंबर पर फोन करना चाहा तो उक्त नंबर बंद आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News