मेला खत्म होने के बाद भी मैदान में डटे दुकानदार

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 12:52 PM (IST)

धर्मशाला : जिला मुख्यालय के साथ लगता दाड़ी मेला तय अंतिम तारीख के बाद भी जारी है। स्थानीय दुकानदारों ने इस पर रोष व्यक्त किया है। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो इस मेले के चलते उनके व्यापार पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा दाड़ी मेले के दौरान लोगों की भीड़ होने के चलते सड़क पर लगातार जाम लग रहा है। लोगों की मानें तो यह मेला 9 से 15 अप्रैल तक निर्धारित था लेकिन 18 अप्रैल बीत जाने के बाद भी यह मेला जारी है तथा दुकानदार यहां दाड़ी मैदान में डटे हैं।

हालांकि मेला कमेटी द्वारा उक्त दुकानदारों को आबंटित प्लाटों से बिजली के कनैक्शन भी काट दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक लोगों ने पुलिस में भी शिकायत की है कि तय समयसीमा के बावजूद यहां दाड़ी मैदान में दुकानें लगी हैं। मेला कमेटी द्वारा कठोर रुख अपनाने के बाद कुछ दुकानदार तो यहां से पलायन कर गए हैं लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी डटे हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News