इन युवाओं में पुलिस का डर न के बराबर, फिर बिना हेलमेट कर रहे सड़क पर ''मौत'' का सफर

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 12:24 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर के युवाओं ने एक बार फिर से दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट पहनना छोड़ दिया है। दर्जनों ऐसे युवा शहर में दोपहिया वाहन चलाते समय बिना हैल्मेट के घूम रहे हैं जिसके चलते इन युवाओं में पुलिस विभाग का डर न के बराबर ही दिख रहा है। सुजानपुर पुलिस ने करीब 1 माह पहले शहर के युवाओं एवं सभी वर्गों के लोगों जो दोपहिया वाहन चलाते हैं, पर कड़े नियम लागू किए थे और यह सुनिश्चित किया था कि घर से जब आप दोपहिया वाहन पर निकल रहे हैं तो हैल्मेट लगाकर ही निकलें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका चालान शहर की हर गली के बाहर खड़ी पुलिस करेगी।

इस आदेश का असर यह हुआ था कि करीब 2 सप्ताह तक लोगों ने लगातार वाहन चलाते समय हैल्मेट पहनना सुनिश्चित किया। पुलिस विभाग ने युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि घर से निकलते समय और दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट पहनना और बड़े वाहन चलाते समय सीट बैल्ट पहनना सुनिश्चित करें। वर्तमान में स्थिति एक बार फिर से चरमरा गई है और लोगों के मन से पुलिस का डर भी निकल गया है। शहर के बुद्धिजीवी वर्ग ने पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि हैल्मेट पहनने और पहनाने का जो अभियान पुलिस ने चलाया था, उसको एक बार फिर से शुरू किया जाए ताकि लोग हैल्मेट पहनना सुनिश्चित करें।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News