झूठे वायदों की आड़ में किया जा रहा दुकानदारों को प्रताडि़त : किरण

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 10:44 AM (IST)

भिवानी (पंकेस): भाजपा सरकार द्वारा झूठे वायदों की आड़ में दुकानदारों को प्रताडि़त किया जा रहा है और उनका शोषण किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार आने पर व्यापारियों को जहां राहत दी जाएगी वही, उन पर थोंपे गए अनाप-शनाप कानूनों को भी हटाया जाएगा। कांग्र्रेसी नेता अशोक बवानीवाला, कैलाश, विजय किशन धारेडूवाला आदि उनके साथ थे। कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी के समर्थन में भिवानी शहर के व्यापारियों से समर्थन मांगते हुए कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि कभी जी.एस.टी. तो कभी नोटबंदी व इन्कम टैक्स के नाम पर व्यापारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। प्रदेश का व्यापारी और खासतौर पर छोटे दुकानदार सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों से अब उब चुके हैं और उन्होंने बदलाव का मन बना लिया है।

 उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के चालान काटने के नाम पर दुकानदारों को गलत ढंग से प्रताडि़त किया जा रहा है कांग्रेस सत्ता में आने पर ऐसे सभी चालान न केवल वापस लेगी बल्कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी। स्थानीय बिचला बाजार, भागनपुरी, हालवासिया मर्कीट, भगत सिंह मार्कीट आदि में जनसम्पर्क अभियान के तहत उन्होंने कहा कि भिवानी की घोर उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ में समस्याओं का अम्बार है। विकास के मामले में यह क्षेत्र पूरी तरह से पिछड़ा हुआ है। सरकार द्वारा पांच वर्षों के दौरान यहां एक भी कार्य नहीं करवाया गया। यही नहीं कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित मैडीकल कालेज व विश्वविद्यालय का कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपाई केवल दुष्प्रचार करने में नम्बर एक पर हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र में सेना को विशेष अधिकार बारे मुद्दे को भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static