बिजली के खंभों पर केबल तारों का कब्जा

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 05:01 PM (IST)

यमुनानगर (ब्यूरो): बिजली निगम की मिलीभगत से शहर के सभी बिजली के खंभों पर केबल की तारों के जाल बिछे हुए हैं। जिससे केबल आपे्रटरों के बारे न्यारे हो गए हैं। बिजली के खंभों ने केबल आपे्रटरों का काम और भी आसान कर दिया है लेकिन आम जनता के लिए यह मुसीबत और खतरों से खाली नहीं है। इन केबल की तारों की वजह से जहां बिजली के खंभों पर जाल बना हुआ है। जिस वजह से बिजली की तारों में स्पार्किंग होकर कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

शहर के लोगों का कहना है कि शहर के सभी बिजली के खंभों पर केबल आप्रेटरों का कब्जा हो चुका है। कोई ऐसा खंभा नहीं है। जिस पर केबल की तारों का गुच्छा न लटक रहा हो। यह सब कार्य बिजली निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व केबल आप्रेटरों की मिलीभगत से हो रहा है। खंभों पर लटके तारों के इन गुच्छों से बिजली की तारों का आपस में टकराने का ज्यादा खतरा बना रहता है। तारे टकराने से स्पार्किंग ज्यादा होती है। जिस वजह से शहर के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार तो केबल के सैट टॉप बाक्स में भी करंट आने का खतरा बना रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static