जिला प्रशासन की अनोखी पहल, Voters को जागरूक करने के लिए शुरू किया ये अभियान

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 03:12 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर ने अनोखी पहल की है। इसके चलते सुपर हीरो, सुपर वूमैन अभियान चलाया गया है, जिसमें कटआऊट के साथ फोटो लेकर फेसबुक व व्हाट्सएप पर अपलोड किए जाएंगे ताकि लोग मतदान के लिए जागरूक हो सकें। अभियान का शुभारंभ डी.सी. ऑफिस के बाहर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रिचा वर्मा ने किया। इस अवसर पर लोगों ने कटआऊट के साथ सैल्फी ली और फोटो खिंचवाए।
PunjabKesari, DC Hamirpur Image

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांगा जनता का सहयोग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा अन्य जगहों पर कटआऊट रखे जाएंगे। उन्होंने हमीरपुर वासियों से आग्रह किया है कि इस मुहिम में जिला प्रशासन का साथ दें और आगे आकर मतदान करने के लिए प्रण लें।
PunjabKesari, DC Hamirpur Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News