कनाडा का वर्क परमिट वीजा दिलाने की आड़ में 6.75 लाख ठगे

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 10:00 AM (IST)

धूरी(संजीव जैन): एक महिला के साथ कनाडा का वर्क परमिट वीजा दिलाने की आड़ में 6 लाख 75 हजार रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। इस संबंधी पीड़ित कुलदीप कौर पत्नी जगवीर सिंह निवासी कांझला (धूरी) द्वारा दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार उसका पति बीमार रहता है और कोई कामकाज नही करता। 

उसने खुद का कनाडा का वर्क परमिट वीजा लेने के लिए सुखवीर सिंह पुत्र राजिंदर सिंह निवासी बिजलपुर (संगरूर) से सम्पर्क किया था, जिसने उसे सुखविंदर सिंह उर्फ लाडी पुत्र धर्म सिंह और उसकी पत्नी सोनिया निवासी गांव बघौर (लुधियाना) से मिलवाया। आरोपी बताए जा रहे सुखविंदर सिंह और उसकी पत्नी द्वारा पीड़ित कुलदीप कौर से कनाडा का वर्क परमिट वीजा दिलाने के बदले 14 लाख रुपए की मांग की गई थी, जबकि सौदा 11 लाख रुपए में तय हो गया।

पीड़ित कुलदीप कौर के अनुसार उसने अपनी जमीन बेच कर विभिन्न किस्तों में आरोपियों को 11 लाख रुपए अदा किए, इसके बावजूद भी जब उसे वर्क परमिट वीजा न मिला तो उसने अपने पैसे वापस देने की मांग की। आरोपियों से बार-बार पैसे मांगने पर उनके द्वारा महज उसे 4 लाख 25 हजार रुपए ही वापस किए गए तथा बाकी की 6 लाख 75 हजार रुपए की रकम उसे वापस नही की गई।  इसी को लेकर कुलदीप कौर ने ठगी की शिकायत जिला पुलिस प्रमुख संगरूर से की थी। उक्त शिकायत पर सुखविंदर सिंह उर्फ लाडी, उसकी पत्नी सोनिया और सुखवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News