19 अप्रैल को शिअद में शामिल हो सकते हैं जगमीत बराड़

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 06:00 PM (IST)

मोगाः पंजाब के पूर्व कांग्रेसी नेता जगमीत बराड़ के 19 अप्रैल को शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने की संभावना है। बराड़ ने आज यहां इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अकाली दल तथा उसके सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उनके साथ आने की पेशकश की थी और उन्होंने शिअद की पेशकश मंजूर कर ली। मालवा क्षेत्र में बराड़ का दबदबा रहा है। वह 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल तथा केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा बिक्रम मजीठिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे। 

ज्ञातव्य है कि कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व सांसद ने आल इंडिया त्रणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे और नवंबर 2016 तक पार्टी के तदर्थ प्रधान रहे। उसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी में जाने की कोशिश की लेकिन बातचीत सिरे नहीं चढ़ी। अकाली दल सूत्रों के अनुसार पार्टी बराड़ को फिरोजपुर लोकसभा सीट से खड़ा करना चाहती है। याद रहे बराड़ ने वर्ष 1999 में फरीदकोट लोकसभा सीट से बादल को हराया था। बादल ने 2004 के लोकसभा चुनाव में बराड़ को हराकर इसका बदला लिया था। बराड़ फिरोजपुर सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News