ट्यूबवैल का सामान चुराने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 04:44 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : रात के समय किसान के ट्यूबवैल से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हजारों रुपए मूल्य का डीजल इंजन चुराने के मामले को सुलझाते हुए थाना कलायत पुलिस द्वारा एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जा में उसके मकान से चोरीशुदा राजकोट इंजन बरामद कर लिया गया। 

वारदात में लिप्त 2 अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना प्रबंधक कलायत सब-इंस्पैक्टर चंद्रभान की अगुवाई में सांयकालीन गश्त कर रही एच.सी. मुकेश कुमार की टीम द्वारा सजूमा रोड कलायत से करीब 22 वर्षीय आरोपी जोङ्क्षगद्र निवासी गुहणा को काबू कर लिया गया, जब वह क्षेत्र की संदिग्धावस्था में रैकी कर रहा था। व्यापक पूछताछ दौरान उसने अपने साथी ऋषभ निवासी गुहणा तथा राजेश निवासी दुंधरेहड़ी के साथ मिलकर 25 फरवरी की रात चौशाला क्षेत्र के खेत से एक राजकोट डीजल इंजन चुराना कबूला है। 

पुलिस द्वारा जोङ्क्षगद्र को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर उसके मकान से चोरीशुदा इंजन बरामद कर लिया गया। विदित रहे कि 26 फरवरी को चांदी राम निवासी चौशाला की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार अज्ञात व्यक्ति उसके खेत से रात के समय इंजन चुरा ले गए थे। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static