पहाड़ों पर स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, गर्भवती महिला ने पर्ची काउंटर के पास दिया नवजात को जन्म

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 04:17 PM (IST)

चम्पावतः उत्तराखंड के पहाड़ों पर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बहुत खस्ता है। पहाड़ों पर स्थित अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। प्रशासन के द्वारा पहाड़ों पर अस्पताल तो खोल दिए गए हैं लेकिन विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार, पहाड़ों पर स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत का एक ताजा मामला जिला अस्पताल में देखने को मिला है, जहां पर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने के कारण बुड़ाखेत के गर्भवती महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस पर महिला काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करती रही। इसी बीच गर्भवती को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसने पर्ची काउंटर के पास ही नवजात को जन्म दे दिया।

वहीं गर्भवती महिला के द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद जिला अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा दोनों को वार्ड में ले जाया गया। अब जच्चा-बच्चा खतरे से बाहर हैं। बता दें कि चम्पावत जिले के अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने के कारण अधिकांश मामलों में जिला अस्पताल से पिथौरागढ हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता है। इन अस्पतालों में पहुंचने में 4 से 7 घंटे तक का समय लग जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static