चुनावों के मद्देनजर इस क्षेत्र की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 04:29 PM (IST)

तुन्नुहट्टी (संजय): लोकसभा चुनावों का अंतिम चरण में हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इस मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई किसी तरह का खलल पैदा न कर सके इस बात को मद््देजर रखते हुए पड़ोसी राज्य पंजाब से जिला चम्बा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जा रही है। जिला चम्बा के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले तुन्नुहट्टी में स्थापित पुलिस चैकपोस्ट पर आई.टी.बी.पी. व हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। हर दिन पंजाब से सैंकड़ों वाहन जिला चम्बा में प्रवेश करते हैं। इन सभी वाहनों पर सुरक्षा बलों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।

साढ़े 3 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

जिला चम्बा प्रदेश के दो सांसदोंं का चुनाव करने में अपनी सहभागिता दर्ज करवाता है। कांगड़ा-चम्बा व मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसदों का चुनाव करने के लिए अब की बार जिला चम्बा के साढ़े 3 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से जिला चम्बा के कई मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील व संवेदनशील श्रेणी में आते हैं, वहीं जिला चम्बा आतंकवाद ग्रस्त जम्मू-कश्मीर राज्य के साथ सटा हुआ है। 1998 में जिला चम्बा स्वयं भी आतंकवाद के जख्म सह चुका है। इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने जिला चम्बा में शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए यह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। आई.टी.बी.पी. व हिमाचल पुलिस कर्मी अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी ढंग से अंजाम दे रहे हैं। इस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला में आने वाले सैलानी भी संतुष्ट नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News