सुपर कप से हटने वाले क्लबों का फैसला नहीं, अनुशासनात्मक समिति को किया सुपुर्द

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 05:24 PM (IST)

भुवनेश्वर : आई लीग समिति ने शनिवार को सुपर कप टूर्नामेंट से हटने वाले क्लबों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और इस मामले को अनुशासनात्मक समिति के सुपुर्द कर दिया। समिति ने रीयल कश्मीर और मिनरवा पंजाब को आई लीग मैच के लिये एक एक अंक देने का भी फैसला किया जो 18 फरवरी को श्रीनगर में खेला जाना था लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद नहीं कराया गया था। 

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘समिति ने सुपर कप 2019 से हटने वाले आई लीग क्लबों पर आई लीग भागीदारी सहमति और सुपर कप नियमों की संबंधित धाराओं के अंतर्गत विचार विमर्श किया। लेकिन समिति ने सर्वसम्मति से इस मामले को अनुशासनात्मक समिति के सुपुर्द करने का फैसला किया।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News