नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 10 ट्रेनें रद्द, 2 के रूट बदले और 2 देरी से चलेंगी

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 02:05 PM (IST)

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): लखनऊ मंडल के लखनऊ-रायबरेली सैक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अम्बाला मंडल से निकलने वाली कुछ रेलगाडिय़ां प्रभावित रहेंगी। अम्बाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल 17 से 23 अप्रैल तक उतरेटिया-मोहनलालगंज-कनकहा, निगोहां और श्रीराजनगर स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करेगा। इसके परिणामस्वररूप अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द, 2 को बदले रूट से और 2 ट्रेनों को निर्धारित समय से घंटों देरी से चलाने का फैसला किया गया है।

रद्द रेलगाडिय़ां
रेलगाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 14 से 22 अप्रैल, 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 16 से 24 अप्रैल, 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रैस 14 से 22 अप्रैल, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रैस 16 से 24 अप्रैल, 13257 दानापुर-अमृतसर जनसाधरण एक्सप्रैस 16 से 23 अप्रैल, 13258 अमृतसर-दानापुर जनसाधरण एक्सप्रैस 17 से 24 अप्रैल, 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रैस 18 से 22 अप्रैल, 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रैस 16 से 20 अप्रैल, 22355 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रैस 17 से 21 अप्रैल, 22356 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रैस 18 से 22 अप्रैल।

बदले रूट से चलने वाली रेलगाडिय़ां
रेलगाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-राजेन्द्र नगर अर्चना एक्सप्रैस 17 से 21 अप्रैल लखनउ-फैजाबाद-वाराणसी के रास्ते, 12355 राजेन्द्र नगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रैस 20 से 23 अप्रैल वाराणसी-फैजाबाद-लखनउ के रास्ते चलाई जाएंगी।

बीच रास्ते रोककर चलने वाली रेलगाडिय़ां
रेलगाड़ी संख्या 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रैस को वाराणसी रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.40 के स्थान पर दोपहर 2.20 पर चलाया जाएगा। इसी प्रकार रेलगाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रैस को 22 अप्रैल को 2.30 घंटे तक बीच रास्ते रोककर चलाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static