नपा के 11 कर्मचारियों पर गिरी आचार संहिता की गाज, 5 निलंबित, 6 की सेवा समाप्त

4/13/2019 12:06:59 PM

भोपाल: आचार संहिता के चलते नपा के 11 कर्मचारियों को बीजेपी से नजदीकी बढ़ाना महंगा पड़ा। जिसके चलते जिला कलेक्टर ने 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और 6 को अपनी नौकरी से हाथ धोने पड़े। इन कर्मचारियों पर देवास संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी की सभा मे मंच पर जा कर स्वागत करने का आरोप था। निलंबित होने वाले 5 कर्मचारी स्थाई है जबकि कार्यमुक्त होने वाले 6 कर्मचारी अस्थाई थे।

PunjabKesari
 

इन नपा कर्मचारियों पर आरोप था कि उन्होंने 10 अप्रैल को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी की सभा मे मंच पर जा कर स्वागत किया था वहीं कुछ ने वहां बीजेपी की सदस्यता ली थी । जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश पर एफएसटी टीम ने इस मामले की जांच की। सबूत के तौर पर फोटो व वीडियो भी उपलब्ध कराए गए। संलग्न फोटो की जांच नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक चिंतामण व्यास एवं उपयंत्री आकाश अग्रवाल से करवाई गई, जो सही पाई गई। मामले की पुष्टि होने पर सीएमओ ने नपा के 5 स्थायी कर्मचारी को निलंबित कर दिया वहीं 6 अस्थाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News