सेल्जमैन ने सीमैंट फैक्टरी मालिकों को लगाया लाखों का चूना

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 01:00 PM (IST)

मोगा(आजाद) : बाघापुराना के जय सिंह वाला रोड स्थित श्री बाला जी सीमैंट इंडस्ट्री के सेल्जमैन की ओर से सीमैंट डीलरों को सीमैंट की सप्लाई करने के बाद उनसे नकदी पैसे लेकर फैक्टरी में जमा न करवाकर फैक्टरी मालिकों को 5 लाख 66 हजार रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस की अेर से जांच के बाद मामला दर्ज करके कथित आरोपी सेल्जमैन की तलाश आरंभ कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में पवन कुमार गुप्ता पुत्र वेद प्रकाश निवासी बाघापुराना मैसरज श्री बाला जी सीमैंट इंडस्ट्री जै सिंह वाला रोड ने कहा कि उन्होंने अपनी सीमैंट फैक्टरी में चेतन कुमार पुत्र अविनाश कुमार निवासी हरचरन नगर नजदीक शिंगार सिनेमा लुधियाना को लुधियाना के सीमैंट डीलरों से आर्डर प्राप्त कर सीमैंट सप्लाई करने तथा पैसे एकत्रित करने के लिए मार्च 2018 में बतौर सेल्जमैन रखा था। उसकी जिम्मेदारी थी कि वह लुधियाना की फर्मों को सीमैंट सप्लाई के आर्डर लेकर उनसे पैसे एकत्रित करने के बाद फर्म में जमा करवाए, लेकिन चेतन कमार ने कुछ माह बाद उनके साथ तालमेल करना कम कर दिया।  डीलरों से एकत्रित पैसे श्री बाला जी सीमैंट इंडस्ट्री के खामे में जमा नहीं करवाए।

इसका पता उस समय लगा, जब अकाऊंटैंट द्वारा हिसाब चैक किया गया। इस दौरान पता लगा कि चेतन कुमार ने लुधियाना के सीमैंट डीलरों से प्राप्त किए 5 लाख 66 हजार रुपए जमा नहीं करवाए तथा खुद हड़प कर लिए। इस उपरांत वह नौकरी छोड़ गया। जब उन्होंने उसके साथ तालमेल करके पंचायती तौर पर बातचीत की तो उसने कहा कि वह 4 जून 2018 तक सीमैंट का बकाया 13 जुलाई 2018 तक जमा करवा देगा। उसने उक्त पेसे जमा नहीं करवाए तथा न ही कोई सहयोग दिया। जांच के बाद शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित आरोपी चेतन कुमार के खिलाफ थाना बाघापुराना में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इस ममले की जांच सहायक थानेदार दर्शन सिंह द्वारा की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News