लालरेम्सियामी के गोल से भारत ने मलेशिया को हराया

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 12:42 AM (IST)

कुआलालम्पुर : लालरेम्सियामी के 55वें मिनट में किये गए गोल की मदद से भारतीय महिला हाकी टीम ने मलेशिया को 1-0 से हराकर पांच मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में अजेय बढत बना ली। भारत ने पहले दो मैच 3-0 और 5-0 से जीते जबकि पिछला मैच 4-4 से ड्रा रहा। मलेशिया ने मजबूत शुरूआत करके पहले मिनट में पेनल्टी कार्नर बनाया जिसे भारतीय गोलकीपर कप्तान सविता ने बचाया।
भारत को अगले मिनट में मिला पेनल्टी कार्नर बेकार गया। भारत की अनुभवी ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर चोट के कारण इस दौरे से बाहर है लिहाजा भारत को मिले पांचों पेनल्टी कार्नर बेकार गए। बाद में नवनीत कौर की मदद से लालरेम्सियामी ने भारत के लिये एकमात्र गोल दागा। कोच शोर्ड मारिन ने कहा- हमने तीसरे और चौथे क्वार्टर में अच्छा खेला  हम आने वाले मैचों में और बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News