FIFA विश्व कप में इस्तेमाल बीयर की बोतलें रिसाइकिल कर रूस ने बना दिया फुटबॉल मैदान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 06:21 PM (IST)

जालन्धर : रूस ने बढिय़ा पहल करते हुए बीते साल हुए फीफा विश्व कप के दौरान इस्तेमाल हुई बीयर की बोतलों को रिसाइकिल कर फुटबॉल मैदान तैयार कर लिया है।

FIFA : Russian World Cup City's New Field Made From Recycled Plastic Cups

बताया जा रहा है कि महीने भर से लंबे चले विश्व कप के दौरान करीब 50 हजार से ज्यादा बोतलें सारे स्टेडियम के बाहर मिली थीं। इन्हें दोबारा इस्तेमाल कर सोची में यह नया फुटबॉल मैदान बनाया गया है। खास बात यह है कि यह पहल बीयर कंपनी प्रबंधन द्वारा ही की गई है।

FIFA : Russian World Cup City's New Field Made From Recycled Plastic Cups

उक्त कंपनी के मार्केटिंग डायरैक्टर कोंस्टेंटिन टैमीरोव का कहना है कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी थी कि लोगों को प्लास्टिक की रिसाइकिं्लग के लिए जागरूक कर सके। 

FIFA : Russian World Cup City's New Field Made From Recycled Plastic Cups

टैमीरोव ने कहा कि विश्व कप न केवल रूस बल्कि दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों के लि उत्सव के सामान होता है। पूरे टूर्नामैंट के दौरान हमारी कंपन ने सक्रियता दिखाते हुए अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित किया। उन्हें उत्साहपूर्ण भावनाएं दीं। इसलिए हमने विशेष रूप से इस अनुभव का विस्ताव करने के लिए यह अनूठी सुविधा बनाने का फैसला किया।

FIFA : Russian World Cup City's New Field Made From Recycled Plastic Cups

टैमीरोव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह मैदान पिछले टूर्नामैंट की याद तो दिलाएगा ही साथ ही साथ किन्हीं प्लेयर के लिए फुटबॉल करियर शुरू करने में भी मदद करेगा।

FIFA : Russian World Cup City's New Field Made From Recycled Plastic Cups


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News