राहुल के नामांकन के बाद प्रियंका का ट्वीट- अमेठी मेरे पिता की कर्मभूमि, हमारे लिए पवित्र भूमि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 05:22 PM (IST)

अमेठीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि अमेठी उनके पिता राजीव गांधी की कर्मभूमि थी और पूरे परिवार के लिए पवित्र भूमि है।
PunjabKesariप्रियंका ने लिखा कि कुछ रिश्ते दिल के होते हैं। आज भाई के नामांकन के लिए पूरा परिवार मौजूद था। मेरे पिता की यह कर्मभूमि थी, हमारे लिए पवित्र भूमि है। बता दें कि, राहुल ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और बहनोई राबर्ट वाड्रा की मौजूदगी में अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज तक 3 किलोमीटर का रोड शो किया।

PunjabKesariज्ञात हो कि, बीजेपी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है। स्मृति 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल से हार गई थी, लेकिन इनके बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला था। वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static