BHU: गोलीबारी में घायल छात्र की मौत, चीफ प्रॉक्टर सहित 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 03:15 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने से गंभीर रूप से घायल हुए छात्र की अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह सहित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही 4 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के अनुसार छात्र गौरव सिंह इस विश्वविद्यालय में एमसीए का छात्र था और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहता था। मंगलवार शाम वह बिड़ला छात्रावास के सामने अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गौरव के पेट में गोलियां लगी थीं और उसे बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

गौरव को 2017 में विश्वविद्यालय में कथित तौर पर हिंसा भड़काने के मामले में विश्वविद्यालय से पिछले साल निलंबित कर दिया गया था। विश्वविद्यालय के पीआरओ राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की घटना के बाद विश्वविद्यालय बंद है। विश्वविद्यालय में अर्ध-सैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static