PRTC व ऑर्बिट कंपनी के मुलाजिमों में टकराव, किया चक्का जाम

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 02:23 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): पी.आर.टी.सी. व ऑर्बिट बस कंपनी के मुलाजिमों में टकराव हो गया, जिससे भड़के पी.आर.टी.सी. मुलाजिमों ने बस स्टैंड के समक्ष चक्का-जाम कर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके मुलाजिमों ने निजी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर गुस्सा निकाला। मुलाजिमों ने सरकारी बसों को सड़कों के बीचों-बीच लगा दिया, जिससे पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई जबकि ट्रैफिक को भी डाइवर्ट किया गया। बाद में प्रशासनिक दखलअंदाजी के चलते दोनों पक्षों में बातचीत से मसले का समाधान किया गया। 

क्या था पूरा मामला
जानकारी देते हुए पी.आर.टी.सी. के मुलाजिम सुखपाल सिंह व अन्य ने बताया कि गुरुवार को अपनी बस लेकर चंडीगढ़ रूट पर जा रहे  पी.आर.टी.सी. कंडक्टर बलविंद्र सिंह व चालक के साथ ऑर्बिट बस कंपनी के कुछ मुलाजिमों ने पटियाला में टाइम टेबल को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान पी.आर.टी.सी. कंडक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की गई। इस संबंध में पुलिस चौकी बस अड्डा पटियाला को भी सूचित किया गया । शुक्रवार को सुबह फिर से उक्त कंपनी के मुलाजिमों ने एकत्रित होकर उसके साथ धक्कामुक्की की। इस कारण मुलाजिमों ने रोष में आकर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाए कि उक्त कंपनी के मुलाजिम लगातार पी.आर.टी.सी. मुलाजिमों के साथ विवाद करते हैं जबकि वह कई बार पहले भी पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन भी ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं करता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News