अमेरिकन शतरंज चैंपियनशिप - करूआना के खराब प्रदर्शन से कार्लसन से बढ़ा फासला

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 05:38 PM (IST)

सेंट लुईस ,अमेरिका ( निकलेश जैन ) में इस वर्ष की अमेरिकन नेशनल शतरंज चैंपियनशिप के विश्व शतरंज पर कुछ अलग ही मायने है पिछले वर्ष लंदन में जब नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें अमेरिका के फबियानों करूआना को पराजित करते हुए लगातार चौंथी बार विश्व चैंपियनशिप जीती तो उस वक्त उनकी रेटिंग जहां 2835 तो करूआना की 2832 थी मतलब दोनों के बीच मात्र 3 अंको का फासला था पर इस जीत के बाद जहां कार्लसन लगातार अपनी रेटिंग और बेहतर करते चले गए तो विश्व नंबर 2 करूआना की रेटिंग मे लगातार गिरावट जारी रही और अमेरिकन चैंपियनशिप की शुरुआत मे पहले दो मैच निचले वरीय खिलाड़ियों से ड्रॉ खेलकर उनके और कार्लसन के बीच रेटिंग का फासला तो बढ़ा ही है साथ ही अब उनके विश्व नंबर 2 का स्थान भी खतरे में नजर आता है । 

PunjabKesari
फिलहाल तीसरे नंबर पर चीन के डिंग लीरेंन 2808 ,चौंथे नंबर पर नीदरलैंड के अनीश गिरि, पांचवे नंबर पर 2792 अंको के साथ अजरबैजान के ममेद्यारोव तो छठे स्थान पर 2774 अंको के साथ भारत के विश्वनाथन आनंद है । विश्व चैंपियनशिप के बाद कार्लसन लगातार अपनी रेटिंग में सुधार करते हुए 2845 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है लेकिन बड़ी बात यह है की दूसरे स्थान पर कायम करूआना अब करीब करीब 20 अंको की गिरावट के साथ 2814 अंको में पहुँच गए है और ऐसे में उनके और कार्लसन के बीच 31 अंको का फासला कार्लसन को और मजबूत कर रहा है । 

अमेरिकन शतरंज चैंपियनशिप के मायने इसीलिए भी ज्यादा है क्यूंकी इसमें आपको वर्तमान के तीन बड़े दिग्गज खिलाड़ी फबियानों करूआना , हिकारु नाकामुरा और वेसली सो एक साथ खेलते हुए नजर आ रहे है और11 राउंड के इस टूर्नामेंट में फिलहाल शुरुआती दो राउंड ही खेले गए है ऐसे में करूआना के पास वापसी का मौका तो है ही । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News