पुल पर छीना-झपटी करते 2 युवकों से 6.92 ग्राम चिट्टा बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 11:16 PM (IST)

हमीरपुर: बहुतकनीकी संस्थान बड़ू कैंपस में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दूसरे सैमेस्टर के बहुतकनीकी संस्थान बिलासपुर के छात्र को हमीरपुर के युवक के साथ 6.92 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर पुलिस थाना के ए.एस.आई. इंद्रजीत जब अन्य कर्मचारियों के साथ हमीरपुर शहर में हथली पुल के पास बुधवार सुबह करीब पौने 4 बजे गश्त व यातायात चैकिंग कर रहे थे तो वहां 2 युवक आपस में छीना-झपटी कर रहे थे। इन युवकों ने जब पुलिस की गाड़ी देखी तो वे दोनों हड़बड़ा कर वहां से भागने लगे।

8 इंसुलिन इंजैक्शन सीरिंज व टूटा हुआ चम्मच बरामद

जब पुलिस ने उन्हें रोककर चैक किया तो एक युवक के बैग से 8 इंसुलिन इंजैक्शन, सीरिंज व टूटा हुआ चम्मच तथा पॉलीथीन के लिफाफे से 6.92 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक हमीरपुर के मौहीं गांव का शिवम पटियाल पुत्र प्रदीप कुमार व दूसरा बिलासपुर की तहसील घुमारवीं के मरहाणा क्षेत्र के बबयाड़ गांव का निकेत ठाकुर पुत्र जय चंद है। एस.पी. हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि  पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम 29-61-85 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News