शराब के शौकिनों जरा ध्यान देना, ये खबर आपको परेशान कर देगी!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 05:27 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): शराब के शौकीन लोगों के लिए यह खबर परेशान कर देने वाली हो सकती है क्योंकि इस बार शराब के ठेके पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत से अधिक महंगे बिके हैं। अब ऐसे में शराब महंगी होना भी लाजिमी है जोकि मय के शौकीनों को परेशान कर सकती है।

PunjabKesari, pay, attention, alcohol

दरअसल वर्ष 2019-2020 के लिए शराब के ठेकों की कल देर शाम ऑनलाइन बोली करवाई गई है। टोहाना सहित तीन इलाकों को छोड़कर जिले भर के ठेके 56 करोड़ से अधिक में बिके। जिसमें गांव हिजरावां के ग्रामीण ठेका की पिछले वर्ष की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक वृद्धि के साथ बोली दी गई तो वहीं जिले में सबसे अधिक महंगा ठेका फतेहाबाद शहर का गया।

PunjabKesari, pay, attention, alcohol

जिसकी बोली 13 करोड़ से अधिक की दी गई थी। जबकि इसके लिए आरक्षित बोली 11 करोड़ तय की गई थी। पिछले वर्ष यही ठेके 53 करोड़ से भी कम की राशि में छोड़े गए थे। पूरे जिले के ठेके औसतन 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ बेचे गए हैं। अब ऐसे में शराब का महंगा होना भी लाजिमी है।

PunjabKesari, pay, attention, alcohol

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static