ऐसा परिवार जो अभी तक नहीं भूला अमृतसर रेल हादसा (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 03:31 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर के जोड़ा फाटक नजदीक दशहरे के दिन हुए भयानक रेल हादसे ने कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया। आज इस हादसे को 5 महीने बीते चुके हैं और किसी ने भी इन पीड़ित परिवारों की सुध नहीं ली।
PunjabKesari
इस हादसे में अमृतसर की रहने वाली संतोष रानी की बेटी और नातिन की मौत हो गई थी और उसका खुद का चूल्हा टूट गया, जिस कारण वह काम नहीं कर सकती जबकि उसका पति भी बीमार रहता है । वह लोगों के घरों में जाकर काम करती थी लेकिन इस हादसे ने सबकुछ  उजाड़ कर रख दिया। इनकी मदद के लिए एक समाज सेवी संस्था आगे आई है, जिन्होंने उन्हें 50 हज़ार की आर्थिक सहायता दी है। इस उपरांत पीड़िता ने समाज सेवीं संस्था का धन्यवाद किया है। 

PunjabKesari

संस्था के सदस्यों ने बताया कि उन्हें मीडिया और इलाके के लोगों के द्वारा पता लगा था कि यह परिवार बहुत गरीब है और शुरू में इस परिवार का सरकार की तरफ से इलाज करवाया गया लेकिन इनके घर का खर्चा चलाने के लिए कोई नहीं था।  उन्होंने बताया कि इस पीडित परिवार की मदद के लिए इनको 50 हज़ार रुपए की सहायता दी गई है। इस संबंधित कांग्रेसी नेता मनप्रीत सिंह मन्ना ने कहा कि यह हमारे देश की बदकिस्मती है कि इस हादसे पर पूरी दुनिया के नेताओं ने दुख व्यक्त किया लेकिन अभी तक इन पीड़ित परिवारों की किसी की तरफ से मदद नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News