पंजाब के नगर निगमों में ऑनलाइन नक्शा पास करने की प्रक्रिया में अमृतसर पहले स्थान पर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 02:39 PM (IST)

अमृतसर(रमन): स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा एम.टी.पी. विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए पिछले समय में नक्शा ऑनलाइन पास करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसको लेकर ऑनलाइन नक्शा पास करने की प्रक्रिया में राज्य के सभी नगर निगमों में अमृतसर निगम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान सॉफ्टवेयर भी बनवाया गया व सभी को ट्रेनिंग भी दी गई थी जिसमें ऑर्किटैक्ट के माध्यम से नक्शा ऑनलाइन चंडीगढ़ में विभाग के कार्यालय में अप्लाई किया जाता है। उसके बाद वहां से जिस भी निगम का नक्शा होता है वहां भेज दिया जाता है। 

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने इस प्रणाली को अपनाते हुए एम.टी.पी. को काम में गति लाकर आवेदनकर्ता को नक्शा जल्द मुहैया करवाने की हिदायतें जारी कीं। इसका परिणाम यह रहा कि अमृतसर निगम के पास 139 नक्शे पास होने के लिए पहुंचे थे जिनमें 52 प्रोफैशनल पैंडिंग, 10 रिटर्न टू प्रोफैशनल, 3 सिक्योरिटी पैंडिंग, 41 जे.ई./बी-वन व डी.एम. पैंडिंग, 7 ए.टी.पी./ए.एस.ई. पैंडिंग, 4 एम.टी.पी./एम.ई. पैंडिंग, 1 एम.सी./ई.ओ. पैंडिंग हैं। बाकी 21 नक्शे पास करके अमृतसर नगर निगम राज्य के 10 नगर निगमों में  पहले स्थान पर है। उसके बाद नगर निगम लुधियाना 161 नक्शों के आवेदन में 11 नक्शे पास करके दूसरे तथा 39 नक्शों के आवेदन में फगवाड़ा निगम 1 नक्शा पास करके तीसरे स्थान पर है। बताया जाता है कि पटियाला, बठिंडा, जालंधर, मोगा, होशियारपुर, पठानकोट, मोहाली नगर निगमों ने एक भी नक्शा पास करने का प्रयास नहीं किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News