Loksabha Election 2019: आइए डालते हैं एक नजर अल्मोड़ा सीट पर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 02:02 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में 5 सीटों पर 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उत्तराखंड की 5 सीटें जिनमें कि टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे लेकिन उत्तराखंड में पहले चरण पर ही पांचों सीटों पर चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। इस खबर में हम आपको अल्मोड़ा लोकसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद भाजपा के अजय टम्टा हैं। भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 95690 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। 2014 में अजय टम्टा को कुल 348186 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा 252496 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
 

जिला विधानसभा
अल्मोड़ा अल्मोड़ा,द्वारहाट,जोगेश्वर,रानीखेत,साल्ट,सोमेश्वर
बागेश्वर बागेश्वर, कपकोट
चंपावत चंपावत,लोहाघाट
पिथौरागढ़ धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट,पिथौरागढ़


इस बार होने वाले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 21 हजार 658 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 85 हजार 655 है। इसके साथ ही महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 35 हजार 996 है, जबकि ट्रांस जेंडर के कुल 7 मतदाता शामिल हैं।
PunjabKesari
एक नजर साल 2014 के लोकसभा चुनावों के नतीजों पर डालते हैं
अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर साल 2014 में भाजपा के अजय टम्टा ने 3 लाख 48 हजार 186 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था। इसके साथ ही कांग्रेस के अजय टम्टा 2 लाख 52 हजार 496 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि आम आदमी पार्टी बीएसपी के बहादुर रावत ने 14 हजार 150 वोटों से तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
PunjabKesari
एक नजर 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
इस सीट पर साल 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने 2 लाख 824 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। इसके बाद भाजपा के अजय टम्टा ने 1 लाख 93 हजार 874 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि आम आदमी पार्टी बीएसपी के बहादुर रावत ने 44 हजार 616 वोटों से तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
PunjabKesari
जानिए 2004 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे
इससे पहले साल 2004 के लोकसभा चुनावों पर नजर डालें तो भाजपा के बच्ची सिंह रावत ने 2 लाख 25 हजार 742 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था। वहीं कांग्रेस की रेणुका रावत ने 2 लाख 15 हजार 690 वोटों से दूसरा स्थान प्राप्त किया था, जबकि तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी यूकेडी ने 27 हजार 340 वोटों से तीसरा स्थान हासिल किया था।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static