अमेठी में मनरेगा और ग्रामीण आवास की प्रगति खराब मिलने पर 26 मार्च को हो सकती है कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 11:37 AM (IST)

अमेठी: कांग्रेस के गढ़ अमेठी में मनरेगा व ग्रामीण आवास की प्रगति खराब मिलने पर 26 मार्च को अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

मंगलवार को परियोजना निदेशक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। प्रगति खराब मिलने पर संबंधित को 25 मार्च तक सुधार लाने व आवास निर्माण का काम पूरा कराने का आदेश दिया है। 26 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जाएगी। प्रगति खराब मिलने व आवास निर्माण पूरा न कराने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे।

सचिवों व खंड विकास अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है, जिससे हरहाल में अधूरे पड़े आवासों को तय समय सीमा में पूरा कराया जा सके।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static