जवानों का अपमान करने का लगा शाप, इसलिए कांग्रेस से नहीं मिला रहा कोई हाथः सुशील मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:26 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग कर जवानों के शौर्य का अपमान करने का शाप कांग्रेस को ऐसा लगा कि यूपी में सपा-बसपा, बिहार में राजद और बंगाल में ममता बनर्जी भी राहुल गांधी से हाथ मिलाने को तैयार नहीं।

सुशील मोदी ने कहा कि जिस प्रियंका गांधी को डूबती पार्टी ने लाइफ बोट मानकर लॉन्च किया उनकी गंगा बोट यात्रा न केवल विफल रही बल्कि विध्याचल मंदिर में पूजा के समय उनके सामने ही जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। कांग्रेस और उसकी नाव पर सवार लोग दीवार पर लिखी इबादत नहीं पढ़ पा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 19 मार्च 1998 को देश के लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री-पद की शपथ ली थी और अपना यशस्वी कार्यकाल पूरा किया था। आज ही के दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दंगा-मुक्त और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन के दो साल पूरे कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static