शारजाह मास्टर्स शतरंज - सूर्या शेखर गांगुली होंगे शीर्ष भारतीय

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 11:19 PM (IST)

शारजाह , यूएई ( निकलेश जैन ) अभी अभी अस्ताना से विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में व्यक्तिगत श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर वापसी करने वाले छह बार के राष्ट्रीय चैम्पियन ग्रांडमास्टर सूर्या शेखर गांगुली ( 2633) शारजाह में  22 मार्च से शुरू होने वाले शारजाह मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत की ओर से शीर्ष खिलाड़ी होंगे वैसे प्रतियोगिता में उन्हे कुल 13वी वरीयता दी गयी है । प्रतियोगिता के टॉप सीड चीन के हाउ वांग ( 2718 ) दूसरे सीड रूस के व्लादिमीर फेडोसीव ( 2715) और वियतनाम  ले कुयांग लिम ( 2715) होंगे । इसके अलावा प्रमुख खिलाड़ियों में वर्तमान विश्व जूनियर चैम्पियन ईरान के परहम मघसूदलू ( 2673) की नजरे भी खिताब पर रहेंगी । 

बात करे अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तो 33 देशो के 166 खिलाड़ियों में सबसे बड़ा दल भारत का ही है । भारत की ओर से अभिजीत गुप्ता ( 2612) ,निहाल सरीन ( 2578) , श्रीनाथ नारायणन ( 2555) , संदीपन चंदा (2534) ,दीपन चक्रवर्ती (2534) ,देबाशीष दास ( 2532) दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर डी गुकेश (2529) और विष्णु प्रसन्ना ( 2524) अपना दमखम लगाते नजर आएंगे । 

 

प्रतियोगिता 22 मार्च से शुरू होकर  30 मार्च तक स्विस लीग के आधार पर 9 राउंड में खेली जाएगी । पंजाब केसरी करेगा शारजाह से खास कवरेज - प्रतियोगिता में पंजाब केसरी के प्रतिनिधि आयोजन स्थल से ही आपके लिए खबरे लाएँगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News