विधिवत पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्र स्तरीय होली मेला सुजानपुर शुरू(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 06:12 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): राष्ट्र स्तरीय होली मेला सुजानपुर का विधिवत शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ मुख्य सचिव वी.के. अग्रवाल ने किया। अग्रवाल के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और पगड़ी रस्म के बाद जलेब द्वारा ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पहुंचाया गया। मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मुख्य सचिव वी.के. अग्रवाल ने प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डी.सी. रिचा वर्मा, एस.पी. अर्जित सेन, एस.डी.एम. सुजानपुर शिवदेव सिंह के अलावा अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
PunjabKesari, Sujanpur Holi Fair Image

होली स्मारिका का किया विमोचन

राष्ट्र स्तरीय होली मेला सुजानपुर में आगामी 3 दिनों तक रंगारंग सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। वहीं आज शुभारंभ अवसर पर दिन के समय ही पहाड़ी कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्यातिथि वी.के.अग्रवाल को शॉलख् टोपी व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने होली स्मारिका का भी विमोचन किया।
PunjabKesari, Book Launch Image

लोगों को नहीं छोड़नी चाहिएं पुरानी पंरपराएं

मुख्यातिथि ने होली उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि राजा संसार चंद के जमाने से चली आ रही प्रथा को लोगों ने आज भी कायम रखा है जोकि खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी पुरानी पंरपराओं को नहीं छोड़ना चाहिए।
PunjabKesari, Honor Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News