CIA टीम ने ड्रग प्रभावित इलाकों में की सर्च, 8 नशीले टीके बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 03:28 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने आज कई थानों की पुलिस को साथ लेकर कपूरथला व आसपास के  ड्रग प्रभावित इलाकों में महिला पुलिस की मदद से कई घंटे सर्च अभियान चलाया। इस दौरान गांव नवापिंड भट्ठा से भारी मात्रा में नशीले टीके बरामद हुए। वहीं गांव बिलाकोठी में बड़ी संख्या में दूसरे इलाके से आए संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पिछले एक सप्ताह से एस.एस.पी. कपूरथला सतिंद्र सिंह के निर्देशों पर पुलिस की ओर से पूरे जिले में नशे के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी के तहत सोमवार को एस.पी. नारकोटिक्स मनप्रीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज वरिंद्रपाल सिंह, थाना कोतवाली की पुलिस व पी.सी.आर. की टीमों ने नवापिंड भट्ठा, बूटा तथा बिलाकोठी में घर-घर की तलाशी ली। मुहिम के दौरान घरों की किचन, अलमारियों तथा वाशिंग मशीनों को भी खंगाला गया। नवापिंड भट्ठा में आरोपी इंद्रजीत सिंह से 8 नशीले टीके बरामद हुए। बताया जाता है कि उक्त आरोपी स्कूटरी पर नशेडिय़ों को टीके सप्लाई करता था। आरोपी टीके यू.पी. से लाता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News