हजारों नम आंखों से दी गई शहीद कर्मजीत सिंह को अंतिम विदाई (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 02:07 PM (IST)

मोगाः जम्मू-कश्मीर के सुंदरबानी सैक्टर में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में शहीद हुए पंजाब के मोगा जिले के  24 वर्षीय जवान कर्मजीत सिंह को सरकारी सम्मानों के साथ उसके पैतृक गांव जनेर में अंतिम विदाई दी गई। शहीद को श्रद्धाजंलि देने के लिए धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 

PunjabKesari
बड़ा अधिकारी बनने की इच्छा ले हमेशा की नींद सो गया कर्मजीत सिंह
गौरतलब है कि 2 भाइयों व एक बहन से छोटे कर्मजीत सिंह को शुरू से ही देश की सेवा करने का जज्बा था। इसके चलते ही कर्मजीत सिंह 4 वर्ष पहले भारतीय फौज में भर्ती होकर देश की सच्ची सेवा करने लग गया।

PunjabKesari
यह फौजी जवान देश की सेवा करता हुआ और मेहनत करके बड़ा अफसर बनना चाहता था, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। वह अपनी सारी इच्छाओं की पूर्ति करने पर देश की और सेवा करने से पहले ही सदा की नींद सो गया। दूसरी तरफ, पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही नापाक कार्रवाइयों के कारण लोगों का पाकिस्तान के विरुद्ध दोबारा गुस्सा फूट रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News