अनधिकृत रूप से बने आधा दर्जन मकान गिराए, 9 भवन सील

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 11:52 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): नगर निगम क्षेत्र में होने वाले अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग, सहायक अभियंता दिनेश कुमार तथा कनिष्ठ अभियंता संदीप राठी की टीम ने राजीव नगर में अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई की। टीम ने राजीव नगर में 6 अनधिकृत निर्माणाधीन भवनों को जेसीबी की मदद से तोड़ा।

इसके साथ ही 9 भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई। इनमें 4 कमर्शियल शॉप तथा 5 रिहायशी भवन शामिल हैं। टीम द्वारा भवनों को सील करने एवं तोडऩे की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार नगर निगम सीमा में किसी भी प्रकार का निर्माण शुरु करने से पहले नगर निगम से बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति लेना अनिवार्य है। बिना बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाए किए जाने वाले निर्माणों को सील करने एवं तोडऩे की कार्रवाई नगर निगम द्वारा की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static