पूर्व चेयरमैन के बेटे व गनमैन पर हमला करने वाले 2 भगौड़े गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 11:00 AM (IST)

मोगा(आजाद): भगौड़े आरोपियों को काबू करने के लिए मोगा पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत बाघापुराना पुलिस ने ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन के बेटे कुलवंत सिंह निवासी गांव बड़ा घर तथा उसके गनमैन हवलदार तरसेम सिंह पर हमला करने के मामले में 2 भगौड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए बाघापुराना के डी.एस.पी. जसपाल सिंह धामी ने कहा कि ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन करतार सिंह गांव बड़ा घर का बेटा कुलवंत सिंह व गनमैन हवलदार तरसेम सिंह बाघापुराना में अपने प्लाट में चक्कर लगाने के लिए आए थे। इस दौरान वहां सतनाम सिंह, उसके भाई गुरनैब सिंह निवासी बाघापुराना तथा 10-12 अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा मामूली तकरार होने के बाद हमला करके मारपीट की गई तथा गनमैन हवलदार तरसेम सिंह की वर्दी भी फाड़ दी।

इस संबंध में बाघापुराना पुलिस द्वारा हवलदार तरसेम सिंह के बयानों पर 27 मार्च, 2018 को गुरनैब सिंह, उसके भाई सतनाम सिंह व 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी माननीय अदालत में पेश नहीं हो रहे थे, जिस पर अदालत द्वारा उनको 12 नवम्बर, 2018 को भगौड़ा घोषित किया गया। इसके उपरांत थानेदार पवन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों भगौड़े आरोपियों सतनाम सिंह व गुरनैब सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News