पंजाब में खेलों का बजट दोगुना किया : मनप्रीत बादल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 10:46 AM (IST)

बठिंडा: पंजाब में खेलों का माहौल पैदा करना एक बड़े पुण्य कार्य जैसा है, क्योंकि नौजवान पीढ़ी को नशों से दूर रखने व नशा मुक्त पंजाब की स्थापना करने हेतु खेलों का माहौल बनाना जरूरी है। ये शब्द ग्रीन पैलेस रोड पर बने एक  स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन करने उपरांत वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पत्रकारों से कहे।

उन्होंने कहाकि इस बार पंजाब सरकार द्वारा खेलों का बजट दोगुना किया गया। उन्होंने बल्लेबाजी कर क्लब के पहले क्रिकेट टूर्नामैंट की शुरूआत की।इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पिच पर भी जौहर दिखाए। उन्होंने बताया कि कई दशक पहले का बचपन व जवानी याद आ गई, जब खेल मैदानों में लंबा समय गुजरता था। इंसान भले किसी भी पद पर पहुंच जाए, लेकिन उसका खेलों के साथ प्रेम कभी नहीं कम होता।

इस मौके पर अरुण वधावन अध्यक्ष बठिंडा कांग्रेस, के.के. अग्रवाल, पवन मानी, पार्षद बेअंत सिंह, अशोक कुमार, बॉबी, राजन गर्ग, रंगरेजा रैस्टोरैंट के संचालक पवन कुमार, हिरंब पांडे, विक्की कुमार आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News