किसी भी पार्टी से समझौता नहीं करेगी भाजपा: सीएम खट्टर

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 09:22 PM (IST)

जींद(गुलशन चावला): देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही हरियाणा में भी चुनाव सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं। जिसके चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उचाना हल्के के 4 गंाव में रोड शो कर डुमरखा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने बिना भेदभाव के इतने विकास कार्य करवाए हैं, जितनी पिछली सरकारों ने आज तक नहीं करवाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, किसी भी पार्टी से समझौता नहीं होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हेलीकॉप्टर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह के पैतृक गांव डूमरखां पहुंचे। उनके वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। लोगों द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उनको लड्डुओं से तोला गया। बीजेपी इनेलो गठबंधन के जवाब में सीएम मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी किसी भी पार्टी से समझौता नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 64 हजार नौकरियां लगाई गई हैं, जिसमें किसी प्रकार का घपला फ्रॉड नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static