SP सिरमौर ने शुरू की ये पहल, नाटक के जरिए लोगों को चुनाव के लिए किया जागरूक

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 05:30 PM (IST)

नाहन (सतीश): लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सिरमौर पुलिस ने एक पहल शुरू की है। पुलिस कर्मियों द्वारा नुक्कड नाटक करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मतदान का महत्व बताने और मतदान के प्रति प्रेरित करने के मकसद से ये नुक्कड नाटक का आयोजन किया जा रहा है। वहीं एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि उपमंडल स्तर तक नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को जागरुक करने है। पुलिस 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं से वोट बनाने की भी अपील कर रहा है। जिला में ऐला पहली बार देखने को मिला है कि पुलिस इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के बारे में जागरूक कर रही है। वहीं सिरमौर पुलिस द्वारा चलाई गई ये पहल काबिले तारीफ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News