चुराह को मिला ITI का तोहफा, सरकार ने जारी की अधिसूचना

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 03:30 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने चुराह की जनता को एक और तोहफा दिया है, जिसके बाद चुराह विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने चुराह उपमंडल को सरकारी तकनीकी शिक्षण संस्थान देने की अधिसूचना जारी की है, जिसमें 4 ट्रेड इलैक्ट्रिशन, फीटर ,प्लम्बर और इलैक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।
PunjabKesari, Churah Subdivision Image

पहले इन ट्रेडों के लिए युवाओं को अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों का रुख करना पड़ता था, जिस कारण गरीब परिवार के बच्च्चे तकनीकी शिक्षा हासिल करने में असमर्थ होते थे, लेकिन अब युवाओं को चुराह उपमंडल में ही तकनीकी शिक्षा हासिल होगी।
PunjabKesari, People Byte Image

बता दें कि पिछले 14 वर्षों से स्थानीय लोग सरकारी तकनीकी शिक्षण संस्थान खोलने की मांग कर रहे थे और ये मांग अब जाकर पूरी हुई है। सरकारी तकनीकी शिक्षण संस्थान की मांग पूरी होने पर लोग सरकार और स्थानीय विधायक का धन्यवाद कर रहे हैं।
PunjabKesari, People Byte II Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News