वाराणसी पुलिस ने बरामद की 72 लाख रुपए की शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 12:43 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए 2 स्थानों से 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 72 लाख रुपए मूल्य की 20424 शीशी अंग्रेजी शराब, 2 तमंचे और 4 जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने संवादाताओं को बताया कि सूचना के आधार पर बुधवार को लंका थाना क्षेत्र के काशीपुरम कॉलोनी (सीर गोवर्धन गांव) निवासी बबलू यादव को गिरफ्तार कर उसके मकान से विभिन्न नामी ब्रांड्स की 6504 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत 52 लाख रुपए आंकी गई है। शराब की 542 पेटियों में रखी हुई थी।

उन्होंने बताया कि रामनगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक ट्रक की तलाशी में 13920 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 315 पेटियों में रखी इस शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में हरियाणा के फतेहाबाद जिले के हंस कॉलोनी निवासी कुलदीप कुमार शाक्य और संदीप कुमार नाई को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2 तमंचे एवं 2 जिंदा कारतूस बरादम किए गए हैं। ट्रक जब्त कर लिया गया है। माना जाता है कि शराब की ये खेप लोकसभा चुनाव के दौरान नाजायज तरीके से बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static